तेलंगाना में आज सभी 119 विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरू.

Rohit Kumar

IIMC NEW DElHI.

दक्षिण राज्य तेलंगाना में आज विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. विधानसभा की सभी 119 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है जो शाम 6 बजे तक चलेगी. राज्य में 3 करोड़ 26 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मुख्यमंत्री केसीआर की नजर जहां लगातार तीसरी बार राज्य की सत्ता में वापसी करने पर होगी. तो वहीं कांग्रेस और बीजेपी किसी तरह से उन्हें रोकने की कोशिश कर रही है.

मतदान करने के बाद शास्त्रीपुरम, हैदराबाद में मीडिया से बात करते हुए AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "तेलंगाना के सभी वोटर्स से मेरी अपील है कि आप अपने वोट का इस्तेमाल करें... हैदराबाद की खूबसूरती बरकरार रखने के लिए और हमारे इस रियासत की भाईचारगी को मजबूत बनाने के लिए, संविधान में और भरोसा पैदा करने के लिए मतदान करें| "

तेलंगाना में सुबह 9 बजे तक 7.89 फीसदी वोटिंग हुई है. कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखी जा रही हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रावंत रेड्डी ने कोडंगल में मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

तेलंगाना चुनाव को लेकर राहुल गांधी ने कहा, 'आज प्रजला दोराला को हरा देगी! तेलंगाना के भाइयों और बहनों, बाहर निकलें और बड़ी संख्या में मतदान करें! 'बंगारू' तेलंगाना बनाने के लिए वोट करें, कांग्रेस को वोट दें.'

पीएम मोदी एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, 'मैं तेलंगाना की अपनी भाइयों और बहनों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के त्योहार को मजबूत करने का आह्वान करता हूं. मैं विशेष रूप से युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से आग्रह है कि वो अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें.'

तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है. इस विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों सहित 109 दलों के 2,290 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. यहां मुकाबला बीआरएस, कांग्रेस और बीजेपी के बीच में है |

#Telangana #rohitkumar

Write a comment ...

Write a comment ...