राजस्थान चुनाव में जयपुर की क्या है चर्चा |

Rohit Kumar

राजस्थान चुनाव में जयपुर की क्या चर्चा |

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारी में लगी हुई है | 16वीं विधानसभा की 200 सीटों पर चुनाव होने हैं | चुनाव आयोग ने 23 नवंबर को मतदान कराने की घोषणा की थी लेकिन उस दिन राजस्थान में बड़ा पर्व देव उठनी ग्यारस होने के कारण कई पार्टियों और उनके जनप्रतिनिधियों के द्वारा तिथि बदलने जाने की मांग उठाई गई, जिसके बाद चुनाव आयोग ने सभी पक्षों को सुनते हुए बदलाव कर 25 नवंबर को मतदान और 3 दिसंबर को परिणाम घोषित कराने पर अपनी मुहर लगा दी है | जयपुर के स्थानीय लोगों ने बताया कि इस पर्व में 50 हजार से अधिक विवाह कराए जाते हैं | राजस्थान की जनता पिछले 5 चुनावों में सरकार बदलते आ रही है | यह चुनाव कई मायनों में खास है तो वहीं कांग्रेस फिर से सरकार बनानें के लिए प्रयास कर रही है तो दूसरी तरफ भाजपा पिछले 25 साल में पहली बार बिना मुख्यमंत्री पद के चेहरे पर चुनावी मैदान में उतर रही है | राजधानी जयपुर के हवामहल विधानसभा क्षेत्र में व्यापारियों के द्वारा यह कहा जा रहा है कि फिर से कांग्रेस की सरकार लायेंगे और इस बार रिकॉर्ड टूटेगा | सिटी पैलेस क्षेत्र के लोग बोले इस सरकार से खुश हैं, जिस तरह कोविड में सरकार के द्वारा हम लोगों को मदद किया गया तो हम लोग चाहते हैं कि गहलोत सरकार हीं आए | वहीं बगरू विधानसभा के एक चौराहे पर जहां बसी विधानसभा, आदर्श नगर और शिव लाइन के लोग 15 की संख्या में बैठे हुए थे, बातचीत में इन लोगों ने फिर से सरकार बदलने की बात कही उसमें एक युवा विकास कुमार ने कहा कि मौजूदा सरकार अच्छी शिक्षा नहीं दे पा रही है इसलिए भाजपा को लाना चाहते हैं | तो कई बुजुर्गों ने मोदी के चेहरे पर भाजपा को वोट देनें की बात की तो कुछ ने बोला कि हम तो हमेशा भाजपा को हीं वोट करते हैं तो इस बार भी करेंगे | इन लोगों ने भाजपा से मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर प्रदेश की वरिष्ठ नेत्री वसुंधरा राजे को अपना सहमति देनें से इंकार किया और बोला कि अब नया चेहरा आना चाहिए जो विकास करे | कुछ छात्राओं ने बातचीत में कही की सरकार को शिक्षा में और बेहतर सुधार करनी चाहिए, हालांकि मत को लेकर स्पष्ट नहीं की वोट किसको करेंगे | एक दिलचस्प बात तो यह है कि सड़क पर एक खिलौनें बेचने वाली महिला आकर बोली कुछ हम भी बोलना चाहते हैं, कि कोई भी सरकार कितना भी हम लोग को लड़ाने का प्रयास कर ले हम लोग नहीं लड़ेंगे हम हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई सब साथ हैं |

Write a comment ...

Write a comment ...